राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के तहसील जलालपुर में मुफ्त में कोचिंग चला कर उर्दू विषय को रोजी रोटी से जोड़ने की मुहिम में लगी संस्था शम-ए-उर्दू एजुकेशनल ग्रुप ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के दस मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। जलालपुर के उर्दू बाजार स्थित मदरसा करामतिया संयोजक मो.साबिर व संरक्षक डाक्टर मो.असअद की उपस्थिति में आयोजित समारोह। मुख्य अतिथि मौजूद प्रोफेसर मो.राशिद रब्बानी ने बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। जो हमें जीवन में समय समय पर काम आता है। वही संस्था के संरक्षक डाक्टर मो.असअद ने बताया शम ए उर्दू एजुकेशनल ग्रुप के माध्यम से अब आधा दर्जन से अधिक युवा रोजगार से जुड़ चुके है जब कि तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राए नेट व जेआरएफ परीक्षा में कामयाबी का झंडा बुलंद कर चुकी हैं। ग्रुप के संचालक शिक्षक मो.साबिर ने ग्रुप के मकसद पर रोशनी डाली और कहा कि वह मुफ्त में यह ग्रुप चलाते हैं जिस में मौके पर सौ से अधिक बच्चे नेट की तैयारी कर रहे है इन बच्चों का टेस्ट हुआ जिस के परिणाम में टॉप टेन बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया है। वही मेधावी सम्मान पाने वाले टॉप टेन मेधावी अनीस,अरशद, हस्सान , तंजीला, रुखसार , नाजली, फिदयान, सद्दाम , इस्माइल इन सभी मेधावी छात्रों को वरिष्ठ पत्रकार नियाज तौहीद सिद्दीकी सम्मानित किया। और कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर मास्टर नूरउलहक, रफी अहमद, जमील फारुकी, रामचेत, डॉक्टर तैयब आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.