विद्युत बिल वसूली में नही होनी चाहिए लापरवाही 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्टरेट सभागार में हुई।

प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कहा कि माह के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली कराई जाए। सभी अवर अभियंताओं से कहा कि आपके क्षेत्र में जर्जर तार, खंभा, ट्रांसफार्मर, क्षमता वृद्धि आदि विद्युत के जो कार्य कराए जाने हैं, उसका भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि बैठक करके विद्युत व्यवस्था के जो कार्य कराए जाने हैं, उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत वसूली शत-प्रतिशत कराएं। प्रबंध निदेशक ने सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि शासन द्वारा जनपद की आबादी के सापेक्ष आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री कॉलिज के विद्यार्थियों एवं एसएचजी की महिलाओं से हाउसहोल्ड सर्वे कराकर नए विद्युत संयोजन कराए जाएं। चित्रकूट क्षेत्र में विद्युत 24 घण्टे संचालित रहे इसके लिए भी कार्य योजना बनाएं। शहर में विद्युत केबल के अंडर ग्राउंड के कार्य पर प्रगति न होने पर निदेशक टेक्निकल को निर्देश दिए कि दोनों अधिशासी अभियंताओं से जवाब तलब किया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रम शक्ति बढ़ाकर कार्य को तेजी से कराया जाए, जो भी निर्माण कार्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है, उसमें तेजी लाएं, जो शासन से समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि 1912 में जो समस्याएं प्राप्त हो उसका तत्काल निस्तारण कराएं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो विद्युत कनेक्शन के कार्य अवशेष हैं, उन्हें तत्काल कराएं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए जनपद में जो भी कार्य कराया जाना है, उनका प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं, जो भी समस्या हो उसको जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजें ताकि जनपद में कार्य कराया जा सके।

निदेशक टेक्निकल आगरा बीएम शर्मा ने कहा कि एक भी पावर ट्रांसफार्मर खराब नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जो भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं तो उन्हें तत्काल बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ओवर लोड किसी भी ट्रांसफार्मर पर नहीं होना चाहिए नहीं तो सम्बन्धित अवर अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन कनेक्शन धारकों को एक किलो व दो किलो वाट के कमर्शियल कनेक्शन दिए गए थे, उनके विद्युत बिल बकाया है तो उनका बिल जमा कराकर पीडी कराकर नया विद्युत संयोजन दिया जाए। शासन द्वारा कृषि के क्षेत्र में किसानों को सिंचाई करने के लिए विद्युत निःशुल्क की गई है।

मुख्य अभियंता कमर्शियल आगरा राम प्रकाश ने कहा कि विद्युत व्यवस्था का सही संचालन कराया जाए। पुलिस व प्रशासन से अपेक्षा है कि उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा करें। जनपद में आबादी के अनुसार विद्युत संयोजन नहीं है। भारत सरकार की ओर से सौभाग्य योजना लागू की गई थी। जिसमें अभी भी संतृप्त नहीं हुआ है। जनपद में कुल कनेक्शन एक लाख 70 हजार हैं जो की आबादी के अनुसार विद्युत संयोजन नहीं है। शासन द्वारा सर्वे कराकर विद्युत संयोजन का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें जो प्रपत्र दिया जाएगा, उसमें सही सूचना भरकर विद्युत संयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी नए कनेक्शन होंगे, उसकी पहली मीटर रीडिंग अवर अभियंता द्वारा की जाएगी तथा उपखंड अधिकारी द्वारा पर्वेक्षण किया जाएगा। लाइन लास्ट में दोनों डिवीजन कार्य में प्रगति कराएं। उन्होंने उपखंड अधिकारियों तथा अवर अभियंताओं से कहा कि एल एमबी-2 के जो विद्युत बिल बकाया है, उनको शत-प्रतिशत जमा कराएं। एलएमबी-6 के कार्यों को भी पूर्ण कराया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जो विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार सभी विभाग व विद्युत विभाग मिलकर कार्य करेंगे।

इस मौके पर मुख्य अभियंता विद्युत बांदा सुनील कपूर, उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता शहर आर एस वर्मा, ग्रामीण केके वर्मा आदि मौजूद रहे।