जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्टरेट के सभागार में हुई।

बैठक में मऊ सराय अकिल मार्ग पर महिला घाट पर बन रहे सेतु निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पहले जो कार्य बचा है वह पूर्ण कराएं। साथ ही अप्रोच रोड का भी निर्माण कराएं। उन्होंने पुलिस लाइन में आवास निर्माण के सम्बन्ध में कहा कि कार्यदाई संस्था कार्य नहीं करा रही है तो पेनाल्टी लगाएं। दिसंबर 2023 तक जो टाइमलाइन दिया गया है, उसे पूर्ण कराएं। उन्होंने राजापुर तुलसी स्मारक पर्यटन के विकास कार्य पर यूपीपीसीएल पर कार्य की धीमी गति पर कहा कि अगर कार्य में प्रगति नहीं आएगी तो डीवार भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां पर एक पाक के नाम पर बोर्ड भी लगवाए एवं रंगाई पुताई भी अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने महर्षि बाल्मीकि आश्रम की पर्यटन विकास के सम्बन्ध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें समन्वय बनाकर कार्य करें। राज्यकीय महाविद्यालय मानिकपुर में स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं के निर्माण के के सम्बन्ध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें एक टीम बनाकर इसका सर्वेक्षण कराएं। रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण केन्द्र मऊ के सम्बन्ध में कहा कि अगर कार्यदाई संस्था कार्य नहीं कर रही है तो इनके खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सभी कारदायी संस्थाओं को शासन की मंशा अनुरूप व गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने व टाइमलाइन पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात निष्ठा उपाध्याय, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, यूपी सिडको से राजेश चैधरी आदि मौजूद रहे।