केशव महाविधालय के मंच पर वार्षिक उत्सव श्रन्गार 2020 का हुआ भव्य आयोजन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरु स्थित केशव स्नात्तकोत्तर महाविधालय मे वार्षिकोत्सव श्रन्गार 2020 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर रहे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर ने की। विशिष्ट अतिथि कमला शिक्षण संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सिंह चोहान ने की रतनपुरा से पूर्व सरपंच श्वेता महावर , उपसरपंच हेमंत कपूर, खेड़लीगंज सरपंच रुखसार बानो ,जमना दिलावर रही । कार्यक्रम आरंभ मे महाविधालय निदेशक कृष्णमुरारी दिलावर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तदुपरान्त महाविधालय मे श्रन्गार 2020 का शुभारम्भ हुआ । जिसमे महाविधालय के छात्र छात्राओं ने भव्य प्रस्तुती दी। केशव महा विधालय के मंच पर जहाँ छात्राओ ने बेटी बचाओ.देश भक्ति गीतों पर दर्शकों को रोमांचित किया वहीं युगल नृत्य ,एकल नृत्य,राजस्थानी नृत्य धरती धोरा री, काल्यो कूद पड़यो मेला में,सत्यम शिवम सुंदरम ,एवं क्लोन नृत्य काफी सराहनीय रहे। छात्र छात्राओं ने श्रृंगार2020 कार्यक्रम में जमकर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वहीं छात्रा एवं जेपला की नवनिर्वाचित सरपंच भावना द्वारा मधुर आवाज में कवियित्री की भांति धीरे धीरे बोल टाईटल पर जोरदार कविताएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन रवि बघेरा ने किया। यहां मंच से मुख्य अतिथि मदन दिलावर ने कांग्रेस को एआरसी मुद्दे पर जमकर कोसा।कार्यक्रम दौरान विधालय प्राचार्य अंकुर माहेश्वरी ने महाविधालय का वर्ष पर्यंत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अटरु