राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नैशनल हाइवे 90 पर सालपुरा नाका चुंगी के पास कुशवाह मोहल्ले के माताजी के मंदिर में नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा आज शाम 6 से 7 बजे तक भारतीय जन जागरतिय मंच के अघ्यश्र अजय जी मितल द्वारा नशा मुक्ति अभियान पुर्व विचार विमर्श किया जाएगा । जिसमें सभी समाज सेवी समिति एंव समाजसेवी दल और आजाद हिंद समाजसेवी नवयुवक मंङल (क्रिश जायसवाल समाजसेवी) राजकिय श्रैत्र से विक्रमसिंह हाङा एंव सुशीला देवी आदर्श के प्रघानाघ्यापक हरिसिंह जी गोचर , हेमंत जी नागर ङाँक्टर साहब एंव मुकेश जी भट्ट एंव दीपचंद जी सेन घनशयाम जी सालवी , हरिनारायण जी गोचर एंव नरेश जी सालवी , प्रमोद जी सोनी राकेश जी दश्रिणी प्रघानाघ्यापक एंव समस्त छीपाबङोद समाजसेवी भारतीय जन जार्गित मंच समस्त सदस्य गण
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.