व्यापारियों की समस्याओं पर हुआ विचार मंथन 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चित्रकूट की बैठक गुरुवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया।

व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी ने कहा कि प्रशासन स्तर से से 30 जून तक बाल श्रम मुक्त अभियान चलेगा। कोई भी व्यापारी भावुकता में या दयाभाव रखते हुऐ किसी बालक को किसी भी दशा में किसी भी कार्य पर न रखें, यह कानूनी अपराध है। प्रदेश मंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकारें कानून तो बना देती है, लेकिन पूरी देखभाल नही करती। प्रशासन को चाहिए कि सरकार के आदेश का पालन हो इसके लिये गांव, कस्बों व शहरों में गरीब बस्तियों में जागरुक अभियान चलायें तथा नाबालिक बच्चे या बच्चियां मजदूरी न करें। जिन घरों मे कोई कमाने वाला न हो और छोटे बच्चे काम न करें ऐसे परिवारों की हर तरह से देखभाल करें और उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी ले। महामंत्री गुलाब गुप्ता ने कहा कि मई, जून में स्कूलों की छुट्टी हो जाती है। इन दिनों में कुछ परिवार ऐसे होते हैं जो बच्चों की स्कूल फीस के लिए व्यापारियों से विनती कर अपने बच्चों को काम पर रखने के लिये कहते है। व्यापारी तरस खाकर बच्चों को काम पर कुछ समय के लिये रख लेते हैं। व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि गलती न करें। मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है की परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण में जिन व्यापारियों की दुकानें गिराई गई हैं। प्रशासन उनको कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें। जिससे कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने व्यापारियों से अपील की है कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे उद्यम रजिस्ट्रेशन महा अभियान में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर भारत सरकार की सुविधाओं का लाभ लें।

इस मौके पर प्रदेश युवा संगठन मंत्री अंकित केशरवानी, उपाध्यक्ष सुनील द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप केशरवानी, संगठन मंत्री महेश जायसवाल, जिला मंत्री ऋषि आर्य, किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, महामंत्री सीटू साहू, आईटी मंच अध्यक्ष शैलेंद्र केशरी, मनोज वर्मा, महेश केशरवानी आदि मौजूद रहे।