उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर/बदलापुर:- सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार पटेल थे। विशिष्ट अतिथि राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर करमचंद यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल नाम से ही लौह पुरुष नहीं थे। उनके इरादे भी लोहे की तरह ठोस थे और अपने इरादों की बदौलत उन्होंने विभिन्न राज्यों की एकीकरण कराया ,विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का प्रस्ताव सर्वप्रथम लौह पुरुष ने ही रखा। जो कि तत्कालीन परिस्थितियों में सही रहा कार्यक्रम अधिकारी डॉ राह मोहन अस्थाना ने कार्यक्रम का संचालन किया प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह उपस्थित रहे स्वयंसेवक सत्य मौर्य विनय कुमार अंकुर यादव रूबी शैली व श्रेया आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.