*नेहरू युवा केन्द्र बारां के तत्वावधान में राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल द्वारा गुरुवार को आंगनबाड़ी केन्द्र सारथल में सरदार वल्लभभाई पटेल जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद सारथल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रतन लाल मेहरा रहे तथा अध्यक्षता कार्यवाहक दुर्गा लाल द्वारा की गई।

कार्यक्रम प्रभारी महावीर नागर ने बताया कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसी ताकत है जो समाज को एक दूसरे से जोड़े रखती है और उन्हें ताकतवर बनाती है। एकता का मतलब है एक साथ मिलकर रहना, काम करना और एक दूसरे को समझना इसकी शुरुआत एक परिवार से होती है जो परिवार के हर सदस्य को एक साथ जोड़ कर रखती है। आज के समय में हर युवा को एक होकर देश को एकता के बंधन में बंधना होगा इसलिए सबसे पहले एक परिवार में एकता जगाना होगा तभी हम देश में एकता का दीप जला सकते हैं साथ ही कार्यक्रम समापन के बाद अभिभावक बैठक का आयोजन रखा गया इस अवसर पर शाकिर अली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डिम्पल पँवार, बबली बाई, कविता, शान्ति बाई, संजू बाई, जितेन्द्र पँवार सहित आदि मौजूद थे!

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान