*मैथिल ब्राह्मण एकता मंच ने नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का किया सम्मान*

*उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/अलीगढ़*।मैथिल ब्राह्मण एकता के सम्मान समारोह का शुभारम्भ महापौर प्रशांत सिंघल,पार्षद दीपू शर्मा,अंजना शर्मा,सुभाष चंद्र शर्मा,हरिओम शर्मा बबलू एवं संस्थापक वीरेंद्र शर्मा भय्या ने संयुक्त रूप से भगवान श्री गणेश भगवान परशुराम जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।यहां पर सर्वप्रथम महापौर प्रशांत सिंघल का सम्मान वीरेंद्र शर्मा, विजय प्रकाश वत्स,रविमोहन शर्मा, प्रवीण शर्मा,आरडी.शर्मा.कपिल देव शर्मा,लेखराज शर्मा,प्रदीप शर्मा,मनोज शर्मा विनायका,नेत्रपाल शर्मा ने पुष्प माला व पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया।वहीं नव निर्वाचित पार्षदों में दीपू शर्मा,अंजना शर्मा,सुभाष चंद्र शर्मा,हरिओम शर्मा बबलू का सम्मान किया गया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अलीगढ को स्वच्छ व हरा भरा रखने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है औऱ सबके सहयोग से अलीगढ़ को इंदौर शहर जैसा विकसित करेंगे साथ ही अब अलीगढ का सर्वांगीण विकास होगा।यहां पर जयप्रकाश शर्मा, नारायण दत्त शर्मा ने नगर निगम के पार्को और शहर की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने,वाटर पाइप लाइन बिछने से गली व सड़के टूटने व इनकी उचित मरम्मत कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा वीरेंद्र शर्मा ने गृह कर, पथ प्रकाश वजलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की।कार्यक्रम में सुभाष शर्मा,जवाहर लाल शर्मा,जगवीर मिश्रा,मनोज शैली,रामबाबू शर्मा, केएस.शर्मा,विजय कुमार विट्टू,सतेन्द्र शर्मा,रामप्रकाश शर्मा,संजय शर्मा, महेन्द्र पाल शास्त्री,प्रेम किशोर शर्मा, सोहन लाल शर्मा,अरविन्द शर्मा,संतोष शर्मा,मनोज शैली,मनोज शर्मा,किरन शर्मा,रेनू शर्मा,अंजू शर्मा औऱ पूनम शर्मा आदि उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र शर्मा व विजय प्रकाश वत्स ने संयुक्त रूप से किया।

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भारत