तीरंदाजी में डॉ.हिमांशु शर्मा ने साधा निशाना, मिली दोहरी सफलता

 

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।उत्तराखंड देहरादून मे 9 से 11 जून तक चली फस्ट मास्टर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता मे अर्मापुर एसएएफ आर्चरी एकेडमी खिलाड़ी डॉ.हिमांशु शर्मा ने रिकर्व धनुष से 60 मीटर में सिल्वर मेडल ओलंपिक इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने शहर और स्टेट का नाम रोशन किया. सिल्वर मेडल जीतने के बाद हिमांशु ने बताया कि उनका सपना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना। यह जानकारी कोच अभिषेक कुमार ने दी। हिमांशु शर्मा की इस उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी छवि लाल यादव राकेश यादव आवेश कौशिक पंच रत्न अनूप अग्निहोत्री मनीष अश्वनी शुक्ला आदि ने बधाई दी।

संवाददाता।आकाश चौधरी