राजस्व वसूली को प्रदान करें गति – डीएम 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सोमवार को कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में एआईजी स्टांप द्वारा प्रतिभाग न करने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि इनके द्वारा जनपद का लगभग कार्यभार ग्रहण किए हुए चार माह हो गए, लेकिन जनपद की एक भी बैठक में प्रतिभाग नहीं करने आए हैं। जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजकर वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। वाणिज्य कर एवं विद्युत विभाग की वसूली माह के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कम होने पर प्रगति कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह से कहा कि मऊ तहसील के अंतर्गत जो सिलका सैड के पट्टे करना है, उसका उपजिलाधिकारी मऊ व वन विभाग के साथ संयुक्त सर्वे करके कार्यवाही कराएं। अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो तहसीलों पर विभिन्न विभागों की आरसी वसूली की नोटिस भेजी जाती है, उसमें माह का लक्ष्य निर्धारित करके वसूली कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों से कहा कि विद्युत, बैंक देय, वाणिज्य कर, स्टाम्प आदि विभागों की आरसी वसूली सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर कराएं। अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय के टैक्स वसूली का जो लक्ष्य दिया गया है, उसमें लोगों द्वारा बिल जमा न करने पर ब्याज लगाकर वसूली कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि खनिज अधिकारी, परिवहन विभाग, पुलिस अधिकारियों के साथ अभियान चलाकर अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। किसी भी दशा में अबैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानिकपुर द्वारा विभागीय कार्यों में रुचि न लेने पर अपर जिलाधिकारी से कहा कि इनके वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली पर प्रगति कराएं। शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में वरासत दर्ज करने का अभियान चलाकर शत प्रतिशत कराएं। गांव में कोई भी अविवाहित वरासत शेष नहीं रहना चाहिए। इसमें कानूनगो तथा लेखपाल गांव में जाकर शिविर लगाकर कराएं। उन्होंने कहा कि धारा-80 के जो भी प्रकरण है, उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि जिन चयनित गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है, उसमें प्रगति कराएं। चकबंदी प्रक्रिया में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव, सतीश चंद्र, शना अख्तर मंसूरी, उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, उप निबंधक कर्वी राजेश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार, उप आयुक्त वाणिज्य कर आरके सोनी आदि मौजूद रहें।