शाहनवाज उर्फ बद्दो पर NSA लगाने की तैयारी, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन: दैनिक कर्म भूमि 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/गाजियाबाद- डीसीपी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद में 30 मई को नाबालिग बच्चे को बहला-फुसला कर धर्मांतरण कराने के मामले में नामजद अभियुक्त मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो उर्फ शाहनवाज को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके पास से मिले 2 फोन में 6 ईमेल आईडी मिले हैं। उसमें 1 ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से कुछ मेल आना ज्ञात हुआ है। इनके फोन में लगभग 30 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, उसकी जांच कराई जा रही है। बद्दो के पास PoK के छात्र की मार्कशीट भी बरामद हुई है।

बताते चलें कि शाहनवाज ऑनलाइन गेम के जरिए बच्चों से दोस्ती करता था, फिर चैटिंग करके उन्हें इस्लाम के फायदे बताकर बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करा देता था। सूत्रों की माने तो पूरे खेल का मास्टरमाइंड पुलिस के साथ भी माइंड गेम खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस लैपटॉप और मोबाइल का डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि आरोपी शहनवाज काफी कुछ डिलीट कर चुका है। तमाम जानकारी जुटाने के बाद अब पुलिस शहनवाज को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बता दें कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि मौलवी और शाहनवाज खान ने हाल ही में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले उसके बेटे को अवैध रूप से इस्लाम कबूल करवा दिया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से शाहनवाज खान के संपर्क में आया था और अक्सर उससे बात करता था, जिसके बाद उसका इस्लाम अपनाने की ओर झुकाव हो गया।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय गाजियाबाद