बैठक से गैर हाजिर रहने पर जिला उद्यान अधिकारी का रोका वेतन 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला उद्यान अधिकारी के उपस्थित न होने पर माह जून का वेतन रोकने एवं आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण में समय से धनराशि का भुगतान न करने पर खंड विकास अधिकारी मऊ को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन, कृषि, विकास, लघु सिंचाई, पंचायती राज आदि सम्बन्धित विभागों से कहा कि जल शक्ति अभियान के जो कार्य चल रहे हैं, उनका पोर्टल पर फीडिंग कराएं। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य कराए गए हैं, उनको भी सम्बन्धित पोर्टल पर फीडिंग कराई जाए। सिंचाई विभाग से कहा कि जो बरुआ नाला की खुदाई का कार्य चल रहा है, उसका निरीक्षण करके आख्या उपलब्ध कराएं कि कितना कार्य हुआ है। शासकीय विद्युत बिल बकाया पर सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि समय से विद्युत बिल जमा कराएं अगर धनराशि नहीं है तो शासन से मांग की जाए। उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं, उनका समय से निस्तारण कराएं। फसल बीमा के अंतर्गत जिन किसानों को अभी तक लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभान्वित कराएं तथा खरीफ की फसल बीमा की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। निराश्रित गोवंश संरक्षण पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि भरण पोषण की जो पत्रावलिया लंबित है, उनका भुगतान कराएं। आयुष्मान कार्ड की स्थिति पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि इसमें प्रगति कराया जाए, जिन पंचायत सहायकों, सीएचओ द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उनको सम्मानित कराएं। जिनका कार्य ठीक नहीं है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए। सामुदायिक शौचालयों के संचालन में जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि संचालन में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, निरीक्षण करके व्यवस्थित कराएं। पंचायत सहायकों का समय से मानदेय दिया जाए। गर्मी को देखते हुए जो हैंडपंप रिबोर लायक हैं, उनको कराएं तथा जो खराब है उनकी मरम्मत कराई जाए। किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो पंचायत भवन जर्जर है, उसकी कमेटी बनाकर जांच कराएं ताकि नये पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा सके। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण पर परियोजना निदेशक से कहा कि जिन लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त देना है, उसको भेजा जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर डीसी एनआरएलएम से कहा कि जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिला अस्पताल में कैंटीन चला रही हैं, उनको और अच्छी तरह से व्यवस्थित कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन सड़कों का निर्माण कराया गया है, उनकी गुणवत्ता की जांच कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव से कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर्स पर प्रगति कराई जाए तथा विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था कराएं। नई सड़कों के निर्माण, ओडीआर एमडीआर की समीक्षा पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण में प्रगति कराई जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, उप निदेशक कृषि राजकुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, निर्माण खंड कृष्ण कुमार, विद्युत आर एस वर्मा आदि मौजूद रहे।