शौचालय निर्माण के लिए फीडबैक लेकर अवमुक्त करें द्वितीय किस्त 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टरेट सभागार में हुई।

जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र ने बताया कि मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में ओडीएफ प्लस मांडल ग्राम बनाए जाने के लिऐ जनपद के चयनित 180 ग्राम पंचायतों के 255 राजस्व ग्रामों की ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित प्रारूप पर तैयार की गई है। जिसका अनुमोदन कराकर ग्राम स्वच्छता प्लान कार्य योजना को मिशन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें पूर्व में 7 ग्राम पंचायतों का अनुमोदन कराकर कार्य योजना शासन को भेजी गई है। 162 ग्राम पंचायतों की कार्य योजना बैठक में प्रस्तावित किया गया तथा 86 ग्राम पंचायत जिनकी अवशेष कार्य योजना है, उस पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जो गांव चयनित किए गए हैं। इसमें जिन कार्यों का मॉडल स्टीमेट शासन द्वारा दिए गए हैं, उनका तकनीकी परीक्षण अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में सहायक विकास अधिकारी पंचायतों से निर्माण की फीडबैक लेकर द्वितीय किस्त अवमुक्त की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायतों द्वारा संचालित विभागीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। इनके खिलाफ कार्यवाही करें तथा एक सप्ताह के अंदर प्रगति से अवगत कराएं। सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को निर्देश दिए कि रिट्रोफिटिंग के कार्य को तेजी से कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सचिवों व बीसी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कराकर पंचायती राज विभाग के कार्यों में प्रगति करें। उन्होंने कहा कि 19 ग्राम पंचायत पर कूड़ा कलेक्शन कराए जाने के निर्देश सचिव व ग्राम प्रधानों को दें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन कार्य को कराने के लिए जारी की गई है उसी के अनुसार कार्यों को कराया जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।