जुआ खेलते हुये 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि चैकी प्रभारी जिलाकारगार श्यामदेव सिंह तथा थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये कृष्ण कुमार कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा, सुनील कुमार कुशवाहा पुत्र प्रेमनारायण, संतोष कुमार कुशवाहा पुत्र गिरजाशरण, सुनील श्रीवास पुत्र भगवानदीन, गोरेलाल साहू पुत्र रामधनी निवासीगण रगौली, बलराम लोध पुत्र जमुना लोध निवासी बालापुर खालसा, दीनदयाल किहरा पुत्र गयादीन, राजेन्द्र रैकवार पुत्र रामखिलावन, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामखिलावन, चुन्नू रैकवार पुत्र रामखिलावन निवासीगण अमरपुर कंठीपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मालफड़ से 1300 रुपये, 52 ताश के पत्ते व जामातलाशी से 720 रुपये बरामद किये गये। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी पियूष शरण श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, राहुल देव, शिवम राजपूत, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।