राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकरनगर ।।परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के समय चल रहे समर कैंप की श्रंखला में प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर में ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी की अध्यक्षता में आज समर कैंप का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि सोनी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति रहीं। संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने बताया की इन कैम्पों का उद्देश्य ग्रीष्मावकाश के समय भी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त ज्ञानवर्धक पाठ्य सहगामी क्रियाएं सिखाना है । इस कैंप में कला , गीत गायन , एकल अभिनय और शून्य निवेश आधारित सामग्री के निर्माण आदि की जानकारी दी गई । ग्राम प्रधान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से मन लगाकर बताए गए कार्यों को सीखने का आह्वान किया और अभिभावकों से बच्चों के सहयोग की अपेक्षा की।सोनी ने आग्रह किया कि ग्रीष्मावकाश में भी घर पर रहकर पठन-पाठन के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियां मनोरंजन के लिए करते रहना सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होगा । कैंप में अभिभावक विनोद कुमार , गिरीश चंद शर्मा , रंगीलाल, सहदेव, राकेश कुमार तथा सहायक अध्यापक आनंद कुमार ,सुमित सिंह ,गौतम , शिक्षामित्र शांति देवी,कुसुम लता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम विश्वकर्मा ,प्रमिला और रसोईया साधना देवी ,आशा देवी , मालती देवी एवं सफाई कर्मी सुभावती देवी सहित बच्चों की उपस्थिति रही। सचिव / प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने सभी उपस्थित से नवम विश्व योग दिवस 21 जून के दिन विद्यालय में प्रातः 7:00 उपस्थित होकर योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.