विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया 9 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र में विद्युत वितरण खंड क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन गांव में विद्युत विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया विद्युत चोरी को रोकने के उद्देश्य से अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया । आपको बता दें कि चेकिंग के दौरान 9 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए,जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।आलापुर तहसील क्षेत्र में उपखंड अधिकारी सुनील द्विवेदी के नेतृत्व में अवर अभियंता डीके पटेल एवं अन्य कर्मचारियों की टीम ने बंगालपुर,नरवा पिताम्बरपुर, गंगासागर,करौदी रामदीन सिंह,मदैनिया समेत कई अन्य गांवों में चेकिंग किया। टीम के चेकिंग अभियान में रामलक्ष्मण शुक्ला,जयप्रकाश नारायण,कोदई सिंह,दीपचंद रामचरन,रामपलट, बटेश्वर, ओंकार तिवारी, मधुबन निषाद विद्युत चोरी करते हुए पाए गए । जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।इस संबंध में उपखंड अधिकारी सुनील द्विवेदी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर