उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।कानपुर जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय शंकर दीक्षित को लगातार 74वी बार रक्तदान नेक कार्य करने पर गणेश शंकर विद्यार्थी ब्लड बैंक कानपुर ने समानित किया.1985 से 20 वर्ष की आयु मे पहली बार रक्तदान करके अपनी सामाजिक दायित्व का आभास हुआ । तब निरन्तर रक्तदान करते हुए अब तक 74 बार रक्तदान किया है।वही निरंतर दूसरो को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहे है।वही पत्नी इन्दू दीक्षित भी 23 बार रक्तदान कर चुकी है ।दोनो बेटे कैप्टन अनुज दीक्षित,अक्षत दीक्षित भी 19 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रक्तदान करना शुरू कर दिया। शहर मे सर्वाधिक 74 बार रक्तदान करने पर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के रक्तकोष केन्द्र ने शासन को नाम भेजा है और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।जिसके लिए समस्त खो-खो परिवार व कानपुर जिला खो-खो संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.