स्कॉर्पियो से ले जाकर दो युवकों ने युवती से किया बलात्कार पीड़ित ने एसपी डीएम से लगाई न्याय की गुहार  शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला का मामला 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को प्रेमी ने स्कॉर्पियो से ले जाकर सुनसान स्थान पर दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया और शादी का झांसा देकर गुमराह किया । पीड़ित युवती ने एसपी और डीएम से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।

 

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के पास कंप्यूटर सीखने एक 20 वर्षीय युवती जाती थी और वही पदुमपुर निवासी एक युवक से युवती का प्रेम हो गया। युवती का आरोप है युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर उसे शादी की बात करने लगा । जिस पर युवती राजी थी यह सिलसिला चलता रहा। विगत दिनों प्रेमी ने युवती को एक डिग्री कॉलेज के पास बुलाया और वहां वह उसका साथी स्कॉर्पियो लेकर खड़ा था । युवती को स्कॉर्पियो में बिठा कर दोनों उसे सुनसान स्थान पर ले गए । जहां दोनों ने मिलकर उसका बारी-बारी से दुष्कर्म किया। और उसके बाद लावारिस छोड़कर चले गए कहा कि अगर किसी से बताओगी तो जान से मार देंगे । लोक लाज के डर से वह चुप रही। लेकिन मानसिक रूप से व्यथित एवं अवसाद ग्रस्त हो गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी लिखित रूप से दिया और डीएम को भी पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई और दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही करने करने की मांग की ।