सपा विधायकों की टीम ने सपा नेता के परिजनों से की मुलाकात

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशों में 6 सदस्य विधायकों की टीम चित्रकूट के समाजवादी पार्टी नेता फराज खान के घर मिलने पहुंची शनिवार की दोपहर अतर्रा रोड स्थित शंकर बाजार कर्वी में सपा नेता फराज खान के घर 6 सदस्य विधायकों की टीम ताहिर खान विधायक सुल्तानपुर, जादिर बेग विधायक भदोही, मनोज पांडेय विधायक ऊंचाहार रायबरेली, विशंभर यादव विधायक बबेरू बांदा, मोहम्मद हसन रूमी विधायक कानपुर, अनिल प्रधान विधायक कर्वी चित्रकूट, शिवशंकर यादव सपा जिलाध्यक्ष चित्रकूट की अगुवाई मे फराज खाॅन पुत्र मुन्ने लाल खाॅन निवासी शंकर बाजार कर्वी के घर मिलने गई। जहां परिवार के लोग ने आप बीती बताई। विधायक ऊंचाहार रायबरेली मनोज पांडेय ने कहा कि जब पुराने समय में इस घर का निर्माण कार शुरू किया गया था तब विकास प्राधिकरण नहीं था और कोई उच्च अधिकारी भी मौके पर नहीं गया था जब यह घर अवैध बना था तो किसी अन्य अधिकारियों पर भी क्यों कार्यवाही नहीं हुई मेरे संज्ञान में तो यह है किसी एक व्यक्ति का मकान चिन्हित नहीं किया जाता है बल्कि उस कॉलोनी के पूरे घर को चिन्हित करके पहले उन्हें नोटिस दी जाती है इसके बाद मकान का दोस्ती करण किया जाता है लेकिन यहां के अधिकारियों के ऊपर अधिक दबाव होने के कारण उन्होंने सपा नेता का ही मकान तोड़ कर चले गए।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष सियाराम गुप्ता, गुलाब खां, पूर्व को-ऑपरेटिव अध्यक्ष बांदाध्चित्रकूट, रमेश चंद्र कुशवाहा, बालकृष्ण सहित सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।