उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। बांदा बुंदेलखंड के हास्य कलाकार अंकित विश्वकर्मा, मुकेश कश्यप चित्रकूट, जीतू यादव बाँदा, मनोज कुशवाहा द्वारा दहेज मूवी बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लेखक मुकेश कश्यप व अंकित विश्वकर्मा हैं। उन्होनंे बताया कि चित्रकूट बांदा की भाषा बुन्देलखण्ड में है। वर्तमान मे दहेज न मिलने को लेकर बहन बेटियों को मौत के घाट उतार उतार दिया जाता है, उन्हें जला दिया जाता है, उन पर ससुराल मे कई तरह के अत्याचार किये जाते है। जिससे कई बहन बेटी खुदकुसी कर लेती है। यही सब को रोकने के लिए इस फिल्म के माध्यम से प्रेरणा दी जाएगी।
बांदा चित्रकूट की लोकल भाषा में पहली बार शॉर्ट फिल्म दहेज की शुटिंग 18 जून से अतर्रा में शुरू होने जा रही है जो की बहुत जल्दी अंकित बांदा कॉमेडी यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म में प्रकाश कुशवाहा, प्रीति विश्वकर्मा, पूनम विश्वकर्मा, मुकेश कश्यप, मनोज कुशवाहा, अंकित विश्वकर्मा’ मुख्य कलाकार के रूप में देखने को मिलेंगे। उनके सभी सहयोगी भाई बहन ’हिमांशु पटेल, संदीप ठाकुर, अभिषेक सिंह, नरेंद्र प्रजापति, मुकेश रैकवार मटौंध, अजय यादव, सौरभ, हरिकुमार, अंकित यादव, रवी शंकर यादव, अमन कुशवाहा, सतेंद्र कुमार, अमित यादव, उमेश पटेल, प्रमोद प्रजापति, अभय सिंह, शुभम पाल, प्रेम रैकवार, नंदू यादव, संतोष कश्यप, मुकेश विश्वकर्मा, अतित कुशवाहा आदि सभी कलाकार वीडियो में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को सफल बनाने में मुख्य सहयोगी प्रकाश सिंह कुशवाहा, जीतू यादव बाँदा, अमन विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र का योगदान है।
You must be logged in to post a comment.