राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकरनगर महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को रोकने तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे कि महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध है जिनमें छेड़छाड़, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे अपराधों को रोका जा सके, तथा महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
इसी को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा मिशन शक्ति अभियान को चलाया जा रहा है। जिसके तहत मिशन शक्ति टीम के पुलिसकर्मियों द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं व बालिकाओं को अपराधों के बारे में जानकारी दी जा रही है और अपराध को रोकने के साथ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उन्हें आत्मरक्षा के गुण भी बताए। जिससे कि विषम परिस्थितियों में महिलाएं व बालिकाएं अपनी सहायता स्वयं कर सकें।
सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के बारे संदर्भ में जानकारी दी गई और साथ ही साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर हसीब उद्दीन, जितेंद्र कुमार,साधना शुक्ला,गीता यादव ,अंजली शुक्ला, शीला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.