उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के किला मोहम्मदी नगर में पिछले दो दिन से अधिक समय से बिजली सप्लाई पूर्णतया बाधित रही। सप्लाई बाधित होने के कुछ घंटों तक तो आशियाना पावर हाउस के अधिकारी, कर्मचारी फोन उठाकर आश्वासन देते रहे लेकिन उसके बाद से जिम्मेदारों के फोन मौन हो गये। आमजन बिन बिजली व पानी के बिलबिलाते रहे। बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग एक-एक बूँद पानी को तरस गये। जल निगम व नगर निगम में से किसी ने भी एक भी पानी का टैंकर लोगों को उपलब्ध नहीं करवाया। पार्षद ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। किला मोहम्मदी नगर के लोग जल निगम, नगर निगम व बिजली विभाग को कोसते रहे। क्षेत्रीय लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर रात्रि लगभग दो बजे बिजली दुरुस्त कर पाये। आशियाना पावर हाउस का नंबर 08004921259 लोगों को सही जवाब देने में असमर्थ साबित रहा। जनता ने कहा कि बिजली सप्लाई में या तो योगी सरकार फेल है या बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ
You must be logged in to post a comment.