अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)मानिकपुर, चित्रकूट। मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रमपुरिया से बाइक में मारकुंडी निमंत्रण में जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरैंया गांव के रमपुरिया निवासी राजा व संजय पुत्रगण राकेश तथा शारदा पुत्र प्रेमा बाइक से मारकुंडी निमंत्रण में जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते डाॅक्टरों ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ज्यादा रक्तस्राव होने व गंभीर स्थिति के कारण राजा को जिला अस्पताल से प्रयागराज रिफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि राजा और संजय आपस में सगे भाई हैं तथा शारदा उनके मामा का पुत्र है।