उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। जिले के सदर ब्लाक में जल जीवन मिशन को लेकर प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जलापूर्ति वाली पाइप लाइन की देखरेख एवं निगरानी करने पर जोर दिया गया।
एमीनेन्स इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 से 28 जून तक कर्वी व पहाड़ी ब्लाक के ग्राम प्रधान, बीडीसी, रोजगार सेवक, समाज सेवक, जिला पंचायत सदस्य, सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जिसमें बीती 15 अगस्त 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के ग्रामीण क्षेत्रों मंे प्रत्येक घर में नियमित आधार पर पेयजल उपलब्ध कराने वाली घरेलू नल कनेक्शन की योजना जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने पाइप द्वारा जलापूर्ति के कार्य को हर घर जल, नल से पहुंचाने के कार्य को युद्धस्तर पर किया है। ऐसे में जल जीवन मिशन के कार्य के महत्व और आम जनमानस के जीवन में इससे होने वाले लाभ, जलापूर्ति वाले पाइप की देखरेख, उपयोगिता, पेयजल गुणवत्ता की निगरानी, एकल एवं बहुल पाइप पेयजल योजना के साथ जनसहभागिता, सामुदायिक गतिशीलता के साथ कार्य किया जाना है। राज्य पेयजल मिशन ने जनपद चित्रकूट में पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के कार्य के लिए एमीनेन्स इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल का चयन किया है। संस्था द्वारा जनपद में कार्य को चरणबद्ध रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत मऊ और रामनगर में प्रशिक्षण का कार्य किया जा चुका है। इस दौरान प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वालों को ट्रेनिंग किट और भोजन दिया गया।
You must be logged in to post a comment.