आम आदमी की पहुंच से दूर होता टमाटर, टमाटर व सेब में प्रतिस्पर्धा

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: लखनऊ सहित पूरे देश में लगातार बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़े हैं। सबसे ज्यादा उछाल टमाटर की कीमतों में देखा गया। लखनऊ में एक विक्रेता ने बताया कि साप्ताहिक बाजारों में टमाटर 100 रुपए किलो पर पहुंच गया है। जिन्हें 1 किलो की जरूरत है वे 250 ग्राम लेकर जा रहे हैं। पिछले 4-5 दिनों से टमाटर महंगा हुआ है। इससे लोगों के जेब पर काफी असर पड़ रहा है।

उपभोक्ता विभाग ने कहा कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी अस्थायी है और जल्द ही कीमतें कम हो जाएंगी। विभाग ने कहा कि यह बहुत जल्द ही खराब होने वाली सब्जी है। देश के कई क्षेत्रों में अचानक बारिश होने से परिवहन में दिक्कतें आ जाती हैं जिसके चलते मंडियों में टमाटर नहीं पहुंच पाता है और कीमतें बढ़ जाती हैं। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में टमाटर ने सेब को पटकनी दे दी है और कई जगह कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। फिलहाल आम आदमी टमाटर के भाव से सहमा हुआ है और टमाटर को देखकर ही तसल्ली कर रहा है।

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ