डीएम व एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर। जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्रांर्गत से आए धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये समस्त धर्म गुरुओं से वार्ता कर शासन के आदेश निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों बकरीद, श्रवण मास, मोहर्रम आदि पर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक /धार्मिक/भड़काऊ बयान/वीडियो व पोस्ट जारी करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे तथा थाना मछलीशहर अंतर्गत स्थित ईदगाह पुराफगुई का भ्रगण किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।