करंट की चपेट में आने से हरिशंकर गौतम की मौत

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर।मछली शहर तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर खास निवासी हरिशंकर गौतम 50 वर्ष पुत्र हरिभजन

रात में घर के बाहर सो रहे थे अचानक तेज हवा के झोंके से फर्राटा फैन गिर गया जिसे उठाने के लिए हरिशंकर गौतम उठे और पंखा को खड़ा करने के लिए जैसे ही हरिशंकर ने पंखा को छुआ वैसे ही पंखे के करंट की चपेट में आने से हरिशंकर की मृत्यु हो गई

हरिशंकर के 5 पुत्र व एक पुत्री हैं

जिसमें से 1 पुत्र की शादी हो चुके हैं

जिसमें पुत्री सबसे छोटी करीब 6 वर्ष की है हरिशंकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

हरिशंकर रोज की तरह बीती रात घर के बाहर फर्राटा फैन लगाकर सो रहे थे कि अचानक हवा के झोंके में फर्राटा फैन गिर गया ।जिसे उठाने के लिए हरिशंकर उठे और टेबल फैन को खड़ा करने के लिए फर्राटा फैन को छुए वैसे ही करंट की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई परिजनों को जैसे ही पता चला तुरंत बिजली को बंद करते हुए उठाने लगे लेकिन तब तक हरिशंकर की मौत हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची मछलीशहर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।