उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। ए.डी.ओ. पंचायत पुवायाॅ द्वारा शौचालयों की जीवो टैगिंग रिपोर्ट पूर्ण रूप से न प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने तीन साल तक वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की। जिला स्वच्छता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त मद का हिसाब ग्राम पंचायत अधिकारियों से लिया जाए। विकास कार्यों में लापरवाही करने वाले ग्राम सचिवों को दण्डित किया जाए। मार्च माह तक ग्राम सभा के खाते में शेष धनराशि नहीं रहनी चाहिए। धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में मार्च के अंतिम सप्ताह तक कर लिया जाए। ए.डी.ओ. पंचायत अपने-अपने विकास खण्डों में ग्राम सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर छूटे हुए कार्यों में तेजी लाते हुए धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग करना सुनिष्चित करें। ताकि शासन के मंशानुरूप समय रहते पूरा किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 32 हजार 886 ऐसे शौचालय हैं जिनकी जीयो टैगिंग नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च तक जीवो टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। अन्यथा यह मान लिया जायेगा कि शौचालय निर्मित नहीं किये गये हैं। सरकारी धनराशि का दुरूपयोग किया गया है। शौचालय की धनराशि को गवन समझ कर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसका उत्तरदायी स्वतः सम्बन्धित का होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 34 सौ पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है जिसमें से लगभग 3 हजार आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है शेष आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ ही आवास/शौचालयों की जीवो टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी, सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, जिला विकास अधिकारी सतीष मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला कार्यक्रम ज्योति शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.