मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे आवास

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/प्रयागराज: प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से मुक्त कराई गई

जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाभियां सौंपी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के सभी विकास प्राधीकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं, मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

माफिया अतीक अहमद से मुक्त करायी गयी जमीन पर पीडीए ने गरीबों के लिए आवास बनाये हैं। पीडीए द्वारा बनाए गए आवासों में 76 प्लैट्स हैं। 76 प्लैट्स दो टावरों में बने हैं, एक टावर में 40 फ्लैट व दूसरे टावर में 36 फ्लैट हैं। 76 फ्लैट्स के लिए 6030 लोगों ने कुल आवेदन किया था। इसमें से पात्रों का चयन करने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से गोपनीय जांच भी करवायी गयी थी। इसके बाद 1590 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। उसके बाद 9 जून को आरक्षण नियमों का पालन करते हुए लॉटरी निकलवायी गयी। इसमें 76 आवंटियों का चयन हुआ है। 26 दिसम्बर 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लूकरगंज इलाके में इसका भूमि पूजन किया था. इसके बाद पीडीए की निगरानी में दो टॉवर वाले आवासीय योजना का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से 1731 वर्ग मीटर के भूखंड को खाली करवाया था, इसके बाद यहा स्थित अतीक अहमद के गोदाम और रिहायशी इलाके को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया व फिर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था।

आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर है, लाभार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं है। लाभार्थियों ने बताया कि आधा पैसा किस्तों में जमा करना है।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ