ईद के अवसर पर बनाया विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट जो रहा लोगों का आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) :मथुरा:आज ईद उल अजहा के अवसर पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर के द्वारा विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट डीग गेट पर बनाया ! समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति हर त्यौहार को अलग अंदाज में मनाती है आज समिति ने दीक्षित गाड़ी वाले के सहयोग से ईद के मौके पर डीग गेट मथुरा पर विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है यह आपसी भाईचारे को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ त्यौहार को में चार चांद लगाना रहा है ! विंटेज कार सेल्फी प्वाइंट लोगों और बच्चों का आकर्षण का केंद्र रहा जमकर लोगों बच्चों ने लिए फोटो साथ में समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा बच्चों को चॉकलेट टॉफी बांटी गई 1: फोटो परिचय : ईद के मौके पर डीग गेट पर बनाया गया विंटेज कार सेल्फी पॉइंट्स पर कार के साथ फोटो करवाते हुए लोग और बच्चे 2 : फोटो: ईद पर बच्चों को टॉफी चॉकलेट बांटते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित