संचारी रोग के रोकथाम के लिए रैली निकालकर आम जनमानस को किया जागरूक

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

नगर पालिका परिषद जलालपुर के सफाई कर्मचारियो संचारी रोग के रोकथाम के लिए रैली निकाल कर जन मानश को जागरुक किया।शनिवार को पालिका अध्यक्ष खुर्शीद जहां ने संचारी रोग से निदान पाने के लिए हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका के सफाई कर्मियों को रवाना किया जागरुकता रैली समूचे नगर में भ्रमण कर जगह-जगह नागरिको संचारी रोगों पर बताया गया। रैली में अधिकतर गलियों में विशेष सफाई कराने,नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने और कूलरों के पानी को बदलने पर जोर दिया गया । इस अभियान में संचारी रोग से बचाव के लिए साफ सफाई से रहना ,शुद्ध खानपान का होना,मोहल्ले के लोग अपने आसपास सफाई बल दिया गया नियमित साफ सफाई से तरह तरह की बीमारियां पर अंकुश पाया जा सकता है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर