राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर ÷ जनपद में विकास कार्यों और सरकारी कार्यालयों,सरकारी योजनाओं की स्थलीय निरीक्षण और कार्यकर्ता बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने एक द्विवसीय जनपद भ्रमण के दौरान दिए।
जनपद भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में भाजपा जिला पदाधिकारी,वरिष्ठ भाजपा नेता,जनप्रतिनिधि गण के साथ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष की कार्यकाल पूरा होने पर संगठन द्वारा संचालित महा जन सम्पर्क अभियान और कार्यक्रमों की वृत्त एक एक कर उपस्थित सभी लोगों से लिया।
प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है।संगठन का जनाधार जनता के बीच में जनहित के कार्य करने से बढ़ता है।संगठन की मजबूती उसकी कार्य योजना पर कार्य करने से ही संभव है।भाजपा कार्यकर्ता कठिन परिश्रम और विभिन्न परिस्थितियों में संगठन का कार्य कर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बना चुके हैं।बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को जनहित के मामले का उचित और शीघ्र निस्तारण करने संबंधी निर्देश दिए जाने की बात प्रभारी मंत्री से कही।
प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के पूर्व तमसा मार्ग स्थित संघ कार्यालय में विचार परिवार के साथ बैठक कर संगठन और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया।न्यू सर्किट हाउस में बैठक और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के प्रगति की हकीकत जानने और अन्य कार्यक्रमों के लिए निकल गए।
बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,ज्ञान सागर सिंह,रमा शंकर सिंह,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,अनीता कमल,सुभाष राय,विधान सभा पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र,रमेश चंद्र यादव, रफत एजाज,सुमन पाण्डेय,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,डाक्टर रजनीश सिंह, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल, चेयर मैन ओंकार गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री संजय सिंह,विनय पाण्डेय,शिव पूजन राजभर,सुनील राजभर,जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र,सोशल मीडिया संयोजक शाश्वत मिश्र,चेयर मैन प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता,डाक्टर योगेंद्र मिश्र,अरविंद सिंह डिंपू,राम फेर कन्नौजिया जिला शामिल रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.