उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (केराकत ) । शनिवार को तहसील केराकत में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 68 वां स्थापना दिवस बैंक के परिसर में मनाया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची नगर पंचायत केराकत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने शाखा प्रबंधक रवि कुमार साहू की मौजूदगी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर 68 वां वर्ष पूरा होने पर केक काटकर वहाँ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बैंक में जो भी ग्राहक आते हैं उनको संतुष्ट करना बैंक के कर्मचारियों का प्रथम दायित्व बनता है इसी तरह बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ बैंक कर्मचारियों को बड़े ही शालीनता से व्यवहार करना चाहिए जिससे ग्राहक बैंक परिसर से अपना लेनदेन कर संतुष्ट होकर वापस अपने घर जा सके और यह स्टेट बैंक आफ इंडिया केराकत में सबसे पुरानी शाखा है जो लगातार अपनी सेवा यहां के खातेदारको को दे रही है।वही इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रवि कुमार साहू ने लोगों से कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों को संतुष्ट करना बैंक के कर्मचारियों का प्रथम कर्तव्य है और हम लोग पूरी कोशिश करते रहते हैं कि यहां पर आने वाले खातेधारक परेशान होकर न जाए, उनका काम पूरा हो सके और यहां के उपस्थित कर्मचारियों को भी एक संदेश जरूर दिया कि ग्राहकों के प्रति शालीनता का बर्ताव किया जाए जिससे बैंक अपने विकास की ओर सेवा देते हुए अग्रसर होता रहे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष केराकत ज्योति जायसवाल पत्नी गोलू जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साहू, शाखा प्रबंधक रवि कुमार साहू, केराकत के प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक जायसवाल,समाजसेवी हेमंत सिंह,समाजसेवी चंचल सिंह,लेखाकार मंटू सिंह, रोकड़ अधिकारी रागिनी,एसोसिएट पुनीत,एसोसिएट काजल, कुंज बिहारी,सीएसपी संचालक श्यामजी मौर्य,योगेंद्र सिंह, राकेश सरोज ,अभय सरोज, संदीप मौर्य के साथ-साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.