उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र की शिकायत पर उप कृषि निदेशक कृषि कार्यालय जौनपुर में तैनात वरिष्ठ सहायक शरद पटेल का स्थानांतरण श्रावस्ती जनपद के लिए कर दिया गया है।
विगत 3 मार्च को विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा ने कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखकर बताया था कि उपनिदेशक कृषि कार्यालय जौनपुर में तैनात वरिष्ठ सहायक शरद पटेल द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार कर सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। जांच उपरांत कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वरिष्ठ सहायक कार्मिक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत को दृष्टिगत उक्त का स्थानांतरण उप कृषि निदेशक कार्यालय श्रावस्ती के लिए कर दिया गया है। उपरोक्त का अग्रिम वेतन नवीन तैनाती स्थल से ही जारी किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.