उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तथा उसकी पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार कांट थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी प्रेमचंद्र वाजपेयी (30) अपनी पत्नी के साथ बाइक से शाहजहांपुर सिटी में खरीदारी करने गए हुए थे। वह बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे कि वह काँट थाना अंतर्गत ग्राम रसूलापुर के निकट एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वही सामने ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार दम्पत्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दम्पत्ति सड़क पर गिर गए। जिससे प्रेमचंद वाजपेयी के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया जिससे उनकी कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.