मिशन जिंदगी फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क दवा वितरण व स्वास्थ्य शिविर

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश जौनपुर।मिशन ज़िंदगी फ़ाउंडेशन ने नि शुल्क दवा वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण का पाँच दिवसीय कैंप का शुक्रवार हुआ समापन। स्वास्थ्य व दवा वितरण कार्यक्रम में ग़रीब लोगों को वह जरूरतमंदों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण व नि शुल्क दवा वितरण किया गया जिसका नेतृत्व एपेक्स हॉस्पिटल की डॉक्टर दीक्षा मिश्रा ने किया उनकी सहयोगी डॉक्टर आकांक्षा व औराई भदोही मनीष हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष दूबे ने रहे । इस कैम्प में 250मरीज़ों का नि शुल्क परीक्षण किया गया हाथ ही लोगों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य व खानपान के बारे में जानकारी दी गई।वहीं लाखतादार पैरामेडिकल व नर्सिंग स्कूल के CEO डॉक्टर प्रिया तिवारी ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया स्वास्थ्य शिविर के अंतिम दिन उपस्थित तेजस न्यूज़ के बिपिन सैनी व राज तंत्र टी वी के राज सैनी व आज तक न्यूज़ की राजकुमार सिंह व सहारा न्यूज़ के दीपू व मिशन ज़िंदगी फ़ाउंडेशन के उपाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सचिव शाहनवाज़ ख़ान, सचिव सत्यम प्रजापति, मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ,सह मीडिया प्रभारी बिकी अग्रहरि ,उपाध्यक्ष सनी मोदनवाल चौकियां व संगठन सचिव मौनी चौकियां व संदीप मौर्य, राजन मौर्य सुजीत बड़कपुर व तमाम साथियों का व अतिथियों का मिशन ज़िंदगी फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर व अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।