1000 रुपए रिश्वत नहीं दी तो काटा 5000 रुपए का चालान, कारनामा कानपुर यातायात पुलिस का

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/कानपुर नगर: अहिरवां निवासी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक यातायात कानपुर नगर को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि TSI अशोक सिंह ने गाड़ी का नंबर फतेहपुर का होने के कारण 1000 रुपए रिश्वत मांगी, रिश्वत नहीं देने पर 5000 रुपए का चालान कर दिया जबकि गाड़ी के सभी पेपर सही थे व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगी थी। पूरे प्रकरण को पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को टैग करते हुए ट्विट कर दिया जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने माफी मांगते हुए चालान निरस्त करने की बात कही।

जितेन्द्र कुमार के अनुसार वो दवा लेने नौबस्ता जा रहे थे लेकिन दहेली सुजानपुर पर टीएसआई अशोक सिंह ने गाड़ी रोक लिया और सारे कागजात चेक किया, सभी पेपर सही होते हुए भी टीएसआई ने 1000 रुपये देने के लिए कहा, पीड़ित ने जब 1000 रुपये नहीं दिया तो उसका 5000 रुपए का चालान कर दिया। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने प्रकरण की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। जाँच एसीपी ट्रैफिक को सौंपी गई है।

जितेन्द्र कुमार द्वारा किए गए ट्विट पर ट्विटर यूजर ने तरह तरह की प्रतिक्रिया देते हुए रिश्वत मांगने वाले टीएसआई पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही है। ट्विटर यूजर शामली के एक उपनिरीक्षक ने घटनास्थल के हालात का हवाला देते हुए आरोपी टीएसआई का बचाव किया है लेकिन हालात कोई भी हो अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत चालान का अधिकार किसी को नहीं मिल जाता।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय उत्तरप्रदेश