*हर हर महादेव के नारों के साथ निकली भव्य कांवड़ यात्रा* 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जलालपुर, अंबेडकर नगर। सावन के पहले सोमवार पर नगर से सैकड़ों महिलाओं ने कांवड़ लेकर जलाभिषेक को प्रस्थान किया। इस दौरान महिलाओं के स्वागत में पूरा नगर उमड़ पड़ा। नवदुर्गा महिला कांवड़िया मंडल की तारा देवी की अगुवाई में जलाभिषेक को रवाना हुए महिलाओं के जत्थे का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ।पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,भाजपा नेत्री किरन पांडेय ,सभासद बेचन पांडेय, कि .मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव आदि ने भोलेनाथ की प्रतिमा का आरती उतार कर महिला कांवरियों का स्वागत किया ।उसमा पुर स्थित शिवाला घाट स्थित शिवाले से यात्रा गोविंद साहब तपोस्थली स्थित शिवालय में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान कर गई।चक्र सुदर्शन मंदिर,शीतला मठिया मंदिर समेत मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों पर यात्रा में शामिल महिलाओं ने जलाभिषेक किया।शिवम गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं की टीम पूरे नगरभ्रमण के दौरान वालंटियर के रूप में साथ रही।

पूरे नगर समेत विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रही। प्रशासन ने मांसाहार की दुकानों को पहले ही बंद करा दिया है। वहीं एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ देवेंद्र कुमार,कोतवाल संत कुमार सिंह द्वारा यादव चौराहा पर कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। नगर भ्रमण के दौरान कांवड़ यात्रा के साथ प्रशासन मौजूद रही।दर्जनों पुलिस कर्मियों ने मार्ग यातायात की सुगमता को लेकर कवायद की और व्यवस्था के लिए डटे रहे। महिलाओं के जत्थे के साथ , सुरेंद्र सोनी, माणिकचंद सोनी ,सुरेंद्र सोनी,अशोक चौधरी , अमित मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।कांवड़ यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पूरी श्रद्धा और भक्ति से जब भगवान भोलेनाथ के बोल बम के जयकारे लगाए तो इस गगनचुंबी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर