भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसान समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह ने किसानों के साथ खण्ड़ विकास अधिकारी पहाड़ी को ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार सदर तहसील में भाकियू कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह व जिला महामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि किसानों ने खेतों में बीज डाल दिया है। बीज उग चुका है, लेकिन अभी तक अन्ना जानवर को गौशालाओं में संरक्षित नही किया गया है। जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है। जबकि जिला प्रशासन ने कहा था कि फसल बुआई के पहले ही अन्ना जानवरों को पशु वाड़ा में बंद कर दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन द्वारा पिछली किसान दिवस में जानवरों को संरक्षित करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक जानवर संरक्षित नही किये गए। इस मंहगाई की मार में किसानों को एक बार ही बीज बोना मुश्किल पड़ रहा है। ऐसे में फसल बर्बाद हुई तो बहुत दयनीय स्थित आ जाएगी।

तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि सरकार एक बार फिर किसानों के साथ धोखा कर रही हैं। इस महंगाई की मार में एक और बोझ किसानों पर लादा जा रहा है। अभी तक किसानों कि 15 रुपये में पूरी जमीन की खतौनी निकल जाती थी। अब सरकार द्वारा प्रति गाटा सँख्या 15 रूपए खतौनी में लिया जाएगा। सरकार सिर्फ अपनी आय दोगुनी कर रही हैं। किसानों की आय दोगुनी का फॉर्मूला फेल है।

भाकियू मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में बीज गोदामों में अच्छे किस्म के बीज व किट नाशक दवाइयों उपलब्ध नहीं है। मजबूरन किसानों को प्राइवेट दुकानों से बीज व कीटनाशक खरीदना पड़ रहा है।

इस मौके पर रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, राजकुमार, सन्तगोपाल, विजय त्रिपाठी, साधोप्रसाद, जयनारायण सिंह, रमेश फौजी, उदयनारायण सिंह, अर्जुन सिंह, रामशरण राजपूत, नरेश सिंह, अजय कुमार, योगेंद्र पटेल, कमलेश पटेल, छेदीलाल सिंह आदि मौजूद रहे।

संवाददाता अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट