राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सहोदया स्कूल योगासन प्रतियोगिता 14 जुलाई से प्रारंभ होगी। इसको लेकर सोमवार को प्रतिभागी स्कूलों के खेल शिक्षकों की एक बैठक बिटर मैनावती मार्ग स्थित जीटी गोयनका स्कूल में हुई। इसमें खेल शिक्षकों को प्रतियोगिता के नियमों व आसानी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई। खेल शिक्षक सुनील शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्ग में होगी।सबजूनियर वर्ग में कक्षा तीन से पांच तक के बालक व बालिका हिस्सा लेंगे। जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तक के बालक व बालिका प्रतिभाग करेगी। सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से बारह तक के बालक व बालिका प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे।इस मौके पर कानपुर योगासन संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह,रजत वर्मा,विपिन सोनकर व सीबीएसई के स्कूलों के दस खेल शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.