राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि (उत्तर प्रदेश)।कानपुर।सहोदया स्कूल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आजाद नगर स्थित जीडी गोयंका में हुआ।इस प्रतियोगिता में ए ज़ोन के 11 स्कूल के 75 बच्चों ने प्रतिभाग किया और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक योग का जोहर दिखायाइससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य इस्मिता धवन व आब्जर्वर प्रिंसिपल चिंतल्स स्कूल ने दीप प्रज्वलित कर किया।आलओवर बालिका वर्ग मे चिंतलस स्कूल कल्याणपुर प्रथम स्थान हासिल किया और श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी द्वितीय और गार्डेनिया पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।वही बालक वर्ग मे मंटोरा पब्लिक स्कूल प्रथम व गार्डेनिया पब्लिक स्कूल द्वितीय और चिंतल्स स्कूल कल्याणपुर तृतीय स्थान पर रहा।सब जूनियर वर्ग में क्लास 3 से 5 मे दिय्यांशी प्रथम संजोली द्वितीय और श्रेया तीसरे तृतीय स्थान पर रही।सब जूनियर बालक वर्ग में बालक वर्ग मे प्रकाश प्रथम आत्रेय द्वितीय गगन आरूस तृतीय स्थान पर रहे।सीनियर वर्ग में आयुषी कटियार प्रथम लक्ष्मी द्वितीय व सीनियर बालक वर्ग आरुष प्रथम व भास्कर त्रिपाठी द्वितीय रहे। वही विजेता खिलाड़ियों को योगासन अध्यक्ष अशोक सिंह और स्कूल की प्रधानाचार्य ने प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर खेल शिक्षक सुनील शुकला,राजन लूथर कानपुर योगासन संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, विपिन सोनकर रजत वर्मा,सोनाली धनवानी,अमित,भावना और प्रतभागी सीबीएसई स्कूलों के खेल शिक्षक उपस्थित रहे ।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.