पनकी थाने में केस डायरी गायब,पांच दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने दर्ज कराई एफआईआर

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।कानपुर पनकी थाने से चोरी और लूट जैसे संगीन मामले की दो केस डायरियां गायब हो गईं। मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी पश्चिम ने मामले की जांच पड़ताल एसीपी को सौंपी थी। वहीं डीसीपी पश्चिम के आदेश पर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज ने बुधवार को थाने में तैनात रहे पांच दरोगाओं के खिलाफ लोक सेवक द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन (409) की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है।बता दें कि 9 अप्रैल को चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी की तैनाती पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बतौर प्रभारी के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को तत्कालीन थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 189/16 धारा 379 व अपराध संख्या 175/17 धारा 452,392,323,504 व 506 आईपीसी की विवेचना का आदेश दिया। जब वह केस डायरी लेने गए तो मुंशी के पास नहीं मिली। इसके उपरांत एसीपी कार्यालय और कोर्ट में भी ढुंढवाया। वहां भी दोनों केस डायरियां न मिलने पर इंस्पेक्टर,एसीपी और डीसीपी को जानकारी दी थी।बताते चले कि 29 अप्रैल को थाने की जीडी नंबर 47 में केस डायरी गायब होने का तस्करा दर्ज कराया गया। ज्ञात हो कि डीसीपी ने मामले की जांच एसीपी को सौंपी थी। एसीपी की जांच में पनकी थाने में तैनात रहे पांच दरोगा दोषी पाए गए। चौकी इंचार्ज आलोक कुमार तिवारी ने दरोगा अनिल कुमार पांडेय,धीरेंद्र सिंह,अनिल कुमार,देवीशरण व मनोज कुमार सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

एसीपी और डीसीपी फोन से पूर्व दरोगाओं से की बात

 

एसीपी पनकी टीबी सिंह और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल को इस संबंध में जानकारी दी। इस पर सभी दरोगाओं से फोन पर वार्ता की तो सभी बोले केस डायरी हमको प्राप्त नहीं हुई है। जांच के दौरान सामने आया कि दोनों ही मामलों की पनकी थाने में तैनात रहे दरोगा अनिल कुमार पांडेय, धीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, देवीशरण और मनोज कुमार सिंह ने जांच की थी। इन विवेचकों की लापरवाही के चलते केस डायरी गायब हुई है। चैकी इंचार्ज आलोक की तहरीर पर इन सभी पांच दरोगाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा-409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।केस डायरी कहां से लापता हुई इसकी जांच शुरू-पनकी थाना पहले कल्याणपुर सर्किल में आता था, लेकिन अब पनकी सर्किल नया बनने के बाद इसमें शामिल कर लिया गया। कल्याणपुर सर्किल से सामान शिफ्ट किया जा रहा है,इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पूर्व विवेचकों ने कोर्ट से केस डायरी ली भी थी या नहीं। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि केस डायरी कहां से लापता हुई।

संवाददाता।आकाश चौधरी