चित्रकूट में पुष्प वर्षा करके योगी ने किया श्रद्धालुओं का स्वागत  – 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी – मत्स्यगजेन्द्रनाथ को किया जलाभिषेक

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में सावन माह के दूसरे सोमवार को हरियाली सोमवती अमावस्या पर अब तक के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा धार्मिक नगरी चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लगभग 1 कुंटल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तो श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। यह क्षण वास्तव में समस्त चित्रकूट वासियों और समस्त देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव का दिन रहा है। श्रद्धालु अचंभित इसलिए हो गए कि बरसात के मौसम में जहां आसमान से पानी की बूंदें बरसना था वहां अचानक गुलाब के फूल बरसने लगे। प्रशासन के अनुसार सोमवती अमावस्या में लगभग 2० लाख श्रद्धालुओं ने रामघाट मंदाकिनी में डुबकी लगाकर सृष्टि रचनाकार ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित भगवान शिव मत्यगजेन्द नाथ स्वामी में जलाभिषेक कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। सांसद आरके सिंह पटेल ने भी अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह के साथ परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। योगी बाबा के इस पुनीत कार्य से श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह रहा । साधु संतों में भी उत्साह दिखा। सभी ने मुख्यमंत्री योगी जी को सराहा ।

 

मुख्यमंत्री योगी के इस ऐतिहासिक पुनीत कार्य से चित्रकूट का पूरे विश्व में नाम हुआ है ।इसके लिए श्रद्धालुओं ने योगी आदित्यनाथ जी महाराज का हृदय से स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किया है । इसके अलावा जिलाधिकारी अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी केबी सिंह एसडीएम राजबहादुर, रामजन्म यादव सतीश कुमार पंकज वर्मा राकेश कुमार पाठक अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का जनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।