राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जलालपुर , अंबेडकर नगर। भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार दिन शनिवार को वृहद ‘वृक्षारोपण जन अभियान के अवसर पर जलालपुर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में बूथ संख्या 62 एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर के नेतृत्व में बूथ संख्या 63 पर वृक्षारोपण किया गया । किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती का श्रृंगार हैं। यह पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं। इसीलिए वनों को धरती का फेफड़ा भी कहा गया है। वृक्ष अनेक प्रकार से हमारे लिए उपयोगी हैं। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि हमारे धर्मग्रन्थों में भी पीपल, बरगद, आंवला आदि अनेक वृक्षों की पूजा किए जाने के उल्लेख मिलते हैं। आज विज्ञान भी इसको सत्य सिद्ध करता है कि पीपल का वृक्ष दिन-रात ऑक्सीजन प्रदान करता है। कि .मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने वृक्षारोपण के महाअभियान में एक वृक्ष लगाकर इस अभियान के साक्षी बनने का कार्यकर्ताओं से अपील की । विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण करने के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष बैचन पांडे, नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर मंत्री अमित मद्धेशिया,सभासद अजीत निषाद, गोलू जायसवाल ,राकेश ,दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.