योगी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अजीबोगरीब बयान दिया 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर मीडिया से कहा, “पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए, बहुत सारी चीजें महंगी है। यदि अधिक महंगी हैं तो खाना छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी। हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है, पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कूड़ा इक्कट्ठा करते हैं वहां कूड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप देकर वहां सब्जियां उगाई हैं। आप लोग वहां सब्जी लेने जा सकते हैं। “मंत्री ने आगे कहा कि इस समय हर साल टमाटर महंगा होता है, आज कोई नई बात नहीं है। हम लोगों को सलाह देंगे कि पोषण वाटिका बनाएं, वृक्षारोपण में टमाटर हमें उगाना चाहिए और लगाना चाहिए। क्या दिक्कत है सभी लोग टमाटर लगा लो?” उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि टमाटर नहीं खाना है तो नींबू का इस्तेमाल कर लीजिए। जो चीज ज्यादा महंगी हो गई है उसे छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी। जब कोई खाएगा ही नहीं तो खुद अपने आप सस्ता हो जाएगा।

 

मंत्री की अजीबोगरीब सलाह सुनकर जनता हैरान है कि मंत्री अपनी जिम्मेदारी से बचने का बेतुका बयान दे रही है। विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में जनता जवाब देगी।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश