जिले की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : जौनपुर (सिकरारा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ककोहिया गाँव निवासी राजेश दुबे की पुत्री आराध्या दुबे

केन्द्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, प्रयागराज क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। कप्तान आराध्या दुबे के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज में प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

यह पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और प्रतियोगिता मुगलसराय में ओल्ड प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें 23/7/2023 को फाइनल मैच आराध्या ने गोल्ड मेडल हासिल करते हुये अपने टीम को विजय दिलाई। बेटी के इस उपलब्धि पर परिजनों व गांव में अपार हर्ष का माहौल है। क्षेत्रीय व ग्रामवासी खुशियां जाहिर करते हैं बिटिया के घर पहुँचकर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दे रहे है। आपको बता दे आराध्या पिछले साल केन्द्रीय विद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था।इस बार कैप्टन आराध्या दुबे ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा ज्यादा मेहनत की गई थी और टीम के सूझबूझ से हम सफल हुए।‌