श्री राधाकृष्ण वेद विद्यालय में संस्कृत संभाषण शिविर का कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि उत्तर प्रदेश : प्रयागराज:- उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित “गृहे गृहे संस्कृतम्” योजना के अन्तर्गत संस्कृत संभाषण शिविर का एकादिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा को प्रचारित एवं प्रसारित करना है! इस कार्यक्रम की प्रशिक्षिका रमा न्यौपाने के द्वारा राधाकृष्ण वेद विद्यालय के प्रागंण में राधाकृष्ण वेद विद्यालय के छात्रों को संस्कृत भाषा को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गयी! इसी कार्यक्रम के क्रम में उत्तर प्रदेश में लगभग तीस हजार वृक्ष लगाकर पर्यावरण की तरफ भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया! राधाकृष्ण वेद विद्यालय के वेद अध्यापक द्वारिका नाथ मिश्र , उपेन्द्र कुमार पाण्डेय की अगुवाई में एवं रमा न्यौपाने की अध्यक्षता में राधाकृष्ण वेद विद्यालय के प्रागंण में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपड़ किया गया जिसमें विद्यालय के हर व्यक्ति के द्वारा सहयोग किया गया! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद अध्यापक शिवनारायण शुक्ल एवं विद्यालय प्रबंध समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा! इस कार्यक्रम के समापन के दौरान सुनीता न्यौपाने, अमित कुमार, ब्रह्माजी आदि मौजूद रहें!