इटावा पुलिस ने नकली सोना-चाँदी को असली बताकर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार महिला सहित नौ गिरफ्तार  

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/इटावा: प्राप्त सूचना के आधार पर इटावा जिले की चौबिया थाने की पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के चौपुला चौराहे पर नाकाबंदी करके चार महिला व पाँच पुरुष

टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ये गिरोह घूम-घूम कर अपनी मन माफिक जगह पर कैंप आदि लगाकर अपने कामों को अंजाम देता था। लोगों को सस्ते दामों पर सोना-चाँदी बेचने की बात कहकर लोगों को भ्रमित करके पैसा लेकर निकल जाते थे। इनके गिरोह में चार महिलाएँ भी हैं। चौबिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ टप्पेबाज एक लोडर व एक मोटरसाइकिल से मैनपुरी से होकर इटावा की ओर आ रहे हैं। चौबिया पुलिस आनन-फानन में दल-बल के साथ गाड़ियों की चेकिंग में लग गयी तभी एक एक लोडर व एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दी तो पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन टप्पेबाजों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की, पुलिस बल प्रयोग करते हुए सैनिक होटल के सामने लगभग पौने तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से साढ़े छ: लाख रुपए व दो तमंचा बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि करहल मंडी के पास से अतुल नामक व्यक्ति से नकली सोना चाँदी को असली बताकर रुपये ऐंठे थे। गिरफ्तार टप्पेबाज कैलाश दास, बाबू मुंडा, अंकटेशू प्रधान, लखमी बसेरा, ईश्वरी प्रधान, भानूमती प्रधान, चंद्रावती, सुशीला दास सभी उड़ीसा व सहबीर इटावा का रहने वाला है। उक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करने हेतु पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश