यातायात संबंधी समस्या, सुझाव व सहायता हेतु फोन नंबर जारी, 17 जुलाई से 23 जुलाई तक होगा “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा”

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक प्रदेश मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यालय में सूचना बोर्ड लगाकर अवगत कराया जाएगा कि दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।

 

उत्तरप्रदेश यातायात विभाग ने एक शपथ पत्र जारी किया है जो इस प्रकार है-

 

👉दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करें।

👉चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

👉स्टाॅप लाइन व जेब्रा क्राॅसिंग का प्रयोग सही से करें।

👉रात्रि में डिपर का प्रयोग करें।

👉वाहन से वाहन के बीच उचित दूरी बनाये रखें।

👉आवश्यकता पड़ने पर उचित स्थान पर ही हाॅर्न का प्रयोग करें।

👉वाहन चलाते समय यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों का प्रयोग करें।

👉अपनी ही लेन में चलें।

👉दिशा बदलने व मोड़ने के लिए संकेतों का प्रयोग करें।

👉एकल दिशा मार्ग का पालन करें।

👉एम्बुलेंस व अन्य आकस्मिक सेवा संबंधी वाहनों को रास्ता दें।

👉मार्ग में आकस्मिक कारणों से वाहन पार्क करने पर पार्किंग लाइट का प्रयोग करें।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश